बादशाही अखाड़ा द्वारा रेलवे-स्टेशन पर 1600 से ऊपर श्रमिकों पानी की बोतल फल आदि का वितरण


बस्ती।आज दिनांक 25 मई ईद के मौके पर खि़दमत् खल मिल्लत नगर के मुस्लिम साथी मोहम्मद यूसुफ नावेद के नेतृत्व में ईद की नमाज पढ़ने के बाद बस्ती रेलवे स्टेशन पर बादशाही अखाड़ा के संयोजन में रेलगाड़ी से आए हुए लगभग 1600 से ऊपर श्रमिकों को एक लीटर पानी की बोतल, केला बिस्कुट तथा फ्रूटी का वितरण किया गया इसमें श्री नरेंद्र यादव SHO-RPF का बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त हुआ रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य कुलदीप सिंह, गुरूचरण सिंह चावला तथा खिदमत् खल मिल्लत नगर के साथी मुस्तकीम, मोईज, मगफूर, मकसूद, मुजाहिद, मकबूल, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद शमीम, कमर आलम, मोहम्मद नदीम, शब्बीर अली, शोयब आजम, सलमान अहमद, मोहम्मद हुसैन, महताब आलम,सरवर, मोंटू और मोहम्मद जैद ने भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वारिष्ठ समाजसेवी काजी फरजान साहब पूरे वक्त माइक पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का तथा रेलवे स्टेशन पर गंदगी न फैलाने का प्रचार प्रसार करते रहे।