अवर सचिव अवनीश अवस्थी के ससुर एव गायिका मालिनी अवस्थी के पिता का निधन


गायकी की दुनिया में अमिट छाप बनाने वाली लोकगायिका मालिनी अवस्थी के पिता और यूपी के अपर सचिव गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के श्वसुर डॉ प्रमथ नाथ अवस्थी का निधन हो गया.वह 90 वर्ष के थे।


लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा बरगद की छाँव आज विलीन हो गई। हम सबके आधारशिला हमारे प्रतापी पिताजी डॉ प्रमथ नाथ अवस्थी जी अंतिम यात्रा को प्रस्थान कर गए। विगत तीन माह से अस्वस्थ चल रहे पिताजी जीवन के 90 वें वर्ष में थेडॉ प्रमथ नाथ अवस्थी का जन्म 17 जनवरी 1931 में हुआ था। पीएन अवस्थी पत्नी स्वर्गीय निर्मला अवस्थी, वे तीन बच्चों पुष्कर अवस्थी, मल्लिका शुक्ला और मालिनी अवस्थी के गौरवशाली पिता थे। डॉ. पीएन अवस्थी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए। बता दें, पीएन अवस्थी पिछले तीन महीने से बीमार चल रहे थे। वह पेशे से डॉक्टर थे। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।


अवनीश कुमार अवस्थी सीएम योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अधिकारियों में से एक है। अपने काम के प्रति ईमानदार आईएएस अवनीश अवस्थी जैसा ब्यूरोक्रेट विरले ही देखने को मिलता है। अवनीश कुमार अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी एक जानी मानी लोकगायिका हैं। वह कन्नौज, उत्तर प्रदेश में पैदा हुई और भातखंडे संगीत संस्थान लखनऊ से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है। गौरतलब है कि मालिनी अवस्थी ने इस बार हुए बस्ती महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध कर दिया था।