बस्ती 27 मई अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज द्वारा थाना लालगंज व थाना कप्तानगंज में भूमि विवाद तथा अन्य प्रकार के अपराधो में बृद्धि के सम्बांध में रोक थाम हेतु DG परिपत्र सं0-16 दि0-23.05.2020 में दिये गये निर्देशो के अनुपालन के सम्बंध मैं विस्तार से वार्ता की गयी। थाना लालगंज व थाना कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक व अधिनस्थ उपनिरीक्षको के साथ थाने का अर्दली रुम किया गया,
जिसमें लम्बीत विवेचनाओ NCR आदि के सम्बंध में निर्देशित किया गया व विवेचनाओ का मूल्यांकन कर अवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, तथा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के शरीर के सम्बंधी अपराध में घटना होने से पूर्व अपने बीट मे जानकारी कर ले अगर कही किसी कारण रंजिश है तो निरोधात्मक एवं पाबंदी की कार्यवाही समय से कर दे य़दि अपराध होता है तो सक्त से शक्त कार्यवाही की जाए।