अमेरिकी शहर सैन फ्रैंसिस्को में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दिल्ली से एअर इंडिया का एक विमान बुधवार सुबह 3.30 बजे उड़ने वाला था, लेकिन अप्रूवल में कुछ कमी के चलते फ्लाइट नहीं उड़ सकी. अब यह विमान 8 मई को सुबह 3.30 बजे उड़ान भरेगा. दिल्ली एयरपोर्ट से इसके उड़ने की तैयारी है. 9 मई को सुबह पौने पांच बजे यह विमान सैन फ्रैंसिस्को से दिल्ली लौटेगा.
सूत्रों ने संवाददाता को बताया कि कुछ लॉजिस्टिकल अप्रूवल की कमी के चलते विमान दिल्ली से उड़ान नहीं भर सका. फ्लाइट को जिस वक्त उड़ान भरना था, उस समय फ्लाइट में डॉक्टर का भी बंदोबस्त नहीं था. इन्हीं सब वजहों से फ्लाइट में देरी होती गई और अंत में उसे रद्द करना पड़ा. यात्रियों के दिल्ली लौटने के बाद उनका इंतजाम कैसे करना है, यह फैसला दिल्ली सरकार के ऊपर है. दुनिया के कई अलग-अलग देशों से भारतीयों को निकाल कर दिल्ली लाया जाना है, जहां उचित स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही उनके घर जाने या क्वा क्वटरतीन में भेजने का फैसला किया जाना है. बता दें, सरकार के मुताबिक 7 मई से 13 मई तक 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होना है जो विदेशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाएंगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि लोग पूछ रहे हैं कि एयरपोर्ट तक आने के क्या दिशा-निर्देश हैं. इस बारे में गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके मुताबिक रोड पर आवाजाही की छूट (कंटेनमेंट जोन को छोड़कर) है. हालांकि इसमें बैठने वालों की संख्या को लेकर कुछ पाबंदियां हैं, जिसका ख्याल रखा जाना है. यह निर्देश उनके लिए है, जो भारत के दूसरे शहरों से दिल्ली आ रहे हैं ताकि अपने देश की फ्लाइट ले सकें.
7 मई को किन-किन राज्यों में पहुंचेंगे लोग
आबु धाबी से कोच्चि फ्लाइट की 18.50 बजे लैंडिंग (एअर इंडिया एक्सप्रेस)
दुबई से कोझीकोड फ्लाइट की 18.20 बजे लैंडिंग (एअर इंडिया एक्सप्रेस)
दोहा से कोझीकोड फ्लाइट की लैंडिंग 18.15 बजे (एअर इंडिया एक्सप्रेस)
दिल्ली से सिंगापुर के लिए एक फ्लाइट 7 मई को 23.15 बजे उड़ाने भरेगी
यह विमान (एआई B787) 8 मई को दिन के 11.35 बजे लैंड करेगी