बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने दुबौलिया विकास खण्ड के धुंसवा बंधे के निकट प्रति वर्ष बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में राहत सामग्री, मास्क आदि वितरण के साथ ही बाढ और बंधों के स्थितियोें की जानकारी लिया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि बंधों को बचाने के लिये अभी से कार्य न शुरू किया गया तो बाढ के समय कोरोना से भी अधिक विकराल स्थिति सामने आ सकती है।
आसन्न बाढ के स्थिति की गंभीरता को देखते हुये सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ऑन लाइन ज्ञापन देकर दुबौलिया विकास खण्ड के ग्राम मोजपुर से किशुनपुर तक रिंग बांध को मरम्मत कराये जाने की मांग किया। सिद्धार्थ सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि प्रति वर्ष सरयू नदी बाढ के दिनों में विकराल हो जाती है। उन्होने मांग किया कि क्षतिग्रस्त बंधों के मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराया जाय।
मंगलवार को कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के दुबौलिया विकासखण्ड में स्थित धुसवा बंधे पर राहत सामग्री के वितरण में राहुल सिंह , अमित सिंह , शिखर , मानवेन्द्र ,अफसर अली आदि ने योगदान दिया।
अभी न चेते को कोरोना से खतरनाक होगी बाढ से तबाही:- सिद्धार्थ सिंह, रिंग बंधे की मरम्मत के लिये राज्यपाल को भेजा आन लाइन ज्ञापन