यूपी सरकार का बड़ा फैसला,जमात के संपर्क में आए15 जिलो के हॉट स्पॉट पूरी तरह होंगे सील, बस्ती के कुछ इलाके भी सील होंगे,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों केहॉट स्पॉट13 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। इन जिलों में सबसे ज्यादा पश्चिमी यूपी के जिले हैं। जिनमें कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मामले निकलकर सामने आए हैं। इन जिलों में लोग अब जरूरी सामान लेने भी घर से नहीं निकल सकेंगे।
 योगी सरकार ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए बुधवार को 15 जिलों केहॉट स्पॉटको सील करने का फैसला लिया है। इन 15 जिलों में लगातार जमातियों या उनके संपर्क में आए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।



इन जिलो में बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक के लिए हॉट स्पॉट सील किए गए हैं। यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने कहा कि यहां के सारे घरों को सेनेटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलिवरी के जरिये की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी सरकार ने लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में नए प्रतिबंध बुधवार रात 12 बजे से लागू होगा। इस दौरान केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी। सिर्फ मीडिया, मेडिकल व पुलिस वालों को ही घर से निकलने की इजाजत होगी। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। 


बस्ती में सिर्फ वह इलााके सील होंगे जहां पर कोरोना संक्रमित मिले है 


 जिलाधिकारी बस्ती ने स्पष्ट किया है कि जनपद के वे इलाक़े जहा कोराना संक्रमित पाए गए  है जिनमें थाना कोतवाली एवं पुरानी बस्ती के कुछ छेत्र है वहीं सील किए जाएंगे,बाकी स्थानों पर लाक डाउन पूर्ववत रहेगा।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए निम्न 3 स्थान सील रहेंगे 


कोतवाली थाना के मोहल्ला तुरकहिया के कम्पनीबाग से रोडवेज पर जाने वाले मार्ग पर गन्दानाला  ,स्काउट प्रेस गली, कंजड़ गली, राम प्रसाद की  गली ,गल्ला मण्डी, रहेगा सील:डीएम आशुतोष निरंजन


एवीबीपी गली, रेडचिफ शोरूम गली, माली टोला , इंद्रा नगर, से आगे सीतापुर आंख अस्पताल गली से होते बेलवाड़ाडी  चौराहे से तुरकहिया जाने वाली सारी गलियों को भी किया गया सीज:


बेलवाड़ाडी मिल्लतनगर के हरिजन आबादी की गली, रफीक मस्जिद तिराहा, मुन्ना किराना स्टोर से चन्द्रशेखर मास्टर के घर की गली, कृष्ण राज श्रीवास्तव के घर जाने वाली गली भी सील: 


पीसीओ चौराहा से बेलवाड़ाडी वाली गली तक के क्षेत्र को किया गया सील: 


ग्राम गिद्धही खुर्द के बस्ती से मुंडेरवा मार्ग पर सूर्या हॉस्पिटल से आगे सरजू पांडेय के मकान से होते हुए सेराज के घर तक किया गया ।सेराज के घर के पीछे उत्तर पूरब फूलचन्द्र के मकान से होते डॉ0 गिरजेश आर्य में घर तक जाने वाली सारी गलियो को किया गया



राज्य में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 332 पहुंच चुकी है और अब भी ये आंकड़ें लगातार बढ़ते दिखाई दे रहें हैं, 332 में से आधे से ज्यादा मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 332 में से 27 को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव के सर्वाधिक 62 मामले आगरा