बस्ती। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते घर मे बैठे लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो,कोई भी परिवार भूखा न रहे इसके लिए लोगो द्वारा अपने आसपास रह रहे लोगो को राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में साउघाट विकास क्षेत्र के हटवा शुक्ल ग्राम सभा के महिला ग्राम प्रधान विभा शुक्ला ने इस लड़ाई में यथा संभव लोगों को हर संभव मदद का निर्णय लिया जिसके तहत इन्होंने गांव,आसपास के उन लोगों जिनके पास किसी कारण वश राशनकार्ड नही जारी हो सका ऐसे लगभग दो सौ से ज्यादा लोगो को रोजमर्रा से युक्त राहत सामग्री का वितरण किया।इन्होंने बताया कि जब तक लॉक डाउन खुल नही जाता तब तक वह इस तरह से लोगो की मदद करती रहेंगी।राजमन प्रकाश,भालचंद,ओमप्रकाश, हनुमान प्रसाद,पवन पाण्डेय, गोपाल आदि ने सहयोग किया।
इसके साथ ही हटवा ग्राम प्रधान विभा शुक्ला ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने में अपनी भूमिका निभाते हुए अपना एक माह का मानदेय 3500 रुपये एडीओ पंचायत के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रेषित किया।जिसको लेकर गांव के लोगो द्वारा इनके इस कार्य की प्रशंसा हो रही हैं।