वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लर्निंग असेसमेंट की क्लास में समूचे प्रदेश से जुड़े शिक्षक


बस्ती:- पीएम सेे पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेश्ठ मिश्रा ने बताया कि हमने वर्तमान कोरोना अवकाश का सदुपयोग कर शिक्षको में असेसमेंट अर्थात आंकलन की अवधारणा स्पष्ट करने के लिए वीडियो कांफेन्सिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों के साथ विचार साझा किया। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप मैडम में किया और पूरे घण्टे शिक्षको को अपना मार्गदर्शन देती रहीं। हमने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म #zoom तथा उसके समानांतर एक व्हाट्सएप समूह बनाकर प्रत्येक जनपद से स्वप्रेरित, अनुभवी शिक्षको के साथ असेसमेंट की अवधारणा को स्पष्ट करने का प्रयास किया।



हमारी यह  क्लास प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे तक चलेगी।  जिसमे प्रतिदिन अलग अलग आंकलन विशेषज्ञों द्वारा आंकलन के विविध पक्षों की जानकारी दी जाएगी। इस समूह में शामिल सभी शिक्षक यहाँ से प्राप्त ज्ञान/अनुभव को अपने जनपदों के अन्य शिक्षकों तक पहुँचायेंगे। 
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में हर 3 माह में SAT (स्टेट एचीवमेंट टेस्ट) परीक्षा का आयोजन हो रहा है व इसी वर्ष NAS (नेशनल अचीवमेंट सर्वे)भी प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखकर हमने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के चुनिंदा शिक्षको को इस अभियान से जोड़कर स्वयं व साथी शिक्षको को असेसमेंट की अवधरणा स स्पष्ट करने का आह्वान किया था।



बड़ी संख्या में शिक्षको ने इसमे इससे जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। लेकिन इस सिस्टम में अधिकतम 100 लोगों के ही एक साथ जुड़ने की व्यवस्था के कारण हम सभी को एक साथ नही जोड़ पाए। इसके लिए हम कोशिश कर रहे है कि शेष इच्छुक शिक्षको के लिए अलग से नया शेड्यूल में यह कार्यक्रम संचालित कर सकें।



पहले दिन बड़ी संख्या में शिक्षक इस लाइव संवाद कार्यक्रम में जुड़कर आंकलन व उसके विविध पक्षों के महत्व विशेषकर स्कूल स्तर आंकलन, उसकी बारीकियो, प्रश्नपत्र निर्माण व उसके सिद्धांत, एक अच्छा प्रश्नपत्र कैसे बनाएं व डाटा एनालसिस की विशेषताओं के बारे में सामान्य आवधारणा के बारे में जानकारी हासिल की। कल से हम इसे चैप्टर वाइज आयोजन करेंगे।