उत्तर प्रदेश को कोरोना वायरस पूल टेस्टिंग करने की अनुमति मिली, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पहुंच गई है। इनमें से 47 लोगों को इलाज के ​बाद पूरी तरह स्वस्थ करके अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।  यह जानकारी प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि पीलीभीत में दो पॉजिटिव केस सामने आए थे। इनमें से एक को पहले डिस्चार्ज कर दिया गया था और दूसरे को आज छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। इस समय पीलीभीत पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त है।


अमित मोहन प्रसाद ने बताया, सैम्पल टेस्टिंग की संख्या प्रदेश में पहले से काफी बढ़ गई है। प्रतिदिन 2,000 के करीब सैम्पल्स विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजे जा रहे हैं, कल प्रदेश में सबसे ज्यादा 1,980 सैम्पल्स की टेस्टिंग हुई है। उन्होंने बताया कि आज से हेल्पलाइन नंबर- 1800-180-5145 के जरिए टेलीकंसल्टेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। कई लोगों ने काॅल करके डाॅक्टर्स से कंसल्टेशन भी किया है। इससे स्क्रीनिंग का काम तेज हो जाता है। इसका प्रोटोकाॅल तय हो रहा है, कल से इस पर भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पूल टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया क‍ि ICMR से उत्तर प्रदेश को पूल टेस्टिंग की भी अनुमति मिल गई है, अब हम प्रदेश में पूल टेस्टिंग भी करने जा रहे हैं। इसमें कई सैम्पल्स को एक साथ टेस्ट किया जाता है। इसके अंतर्गत अगर 10 सैम्पल्स को चेक करने पर टेस्ट निगेटिव आते हैं तो माना जाता है कि सभी सैम्पल्स संक्रमण मुक्त हैं और अगर इसमें संक्रमण निकलता है तो इन सैम्पल्स की जांच अलग-अलग करनी पड़ती है।


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कवि सम्मेलन / राम जन्मोत्सव की खुशियां कवियों की कविताओं में, कर्म–धर्म से जीवन का उत्थान करते चलो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image