सोशल क्लब द्वारा 8 असहायों को एक महीने का राशन और अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई


बस्ती। आज सोशल क्लब बस्ती के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय जी के निवेदन पर आनंद नगर कटरा निवासी विजय श्रीवास्तव जी के सहयोग से 7 गरीब असहाय परिवार को 1 महीने का खाद्यान्न दिया गया ।


इस अवसर पर सोशल क्लब के संस्थापक  उमेश श्रीवास्तव जी ,महामंत्री अमर सोनी,  महामंत्री दीपक गौड़ जी, प्रवक्ता सूचना प्रभारी अखंड पाल जी, जिला संगठन मंत्री शैलेश पटेल जी, जिला मंत्री राहुल पटेल जी उपस्थित रहे।