शाइन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बस्ती अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढाई शुरू कराई


बस्ती। लगातार लॉक डाउन के चलते शिक्षक और विद्यार्थी दोनों में बेचैनी बढ गई है। फिलहाल लॉक डाउन समाप्त होने के बाद कक्षाओं का स्वरूप कैसा होगा इसके लिये तो इंतजार करना होगा। अनेक शिक्षण संस्थानों ने ऑन लाइन शिक्षा की ओर कदम बढा दिया है। 
शाइन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस गांधी नगर  अपने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढाई करा रहा है।  इसमे क्लास 6 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्काइप और गूगल डुओ के माध्यम से साइन्स मैथ और इंग्लिश की पढाई चल रही है। 
उक्त जानकारी देते हुई संस्था के डायरेक्टर जे एस वर्मा ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की वजह से शिक्षा पर असर न पड़े इसलिये ऑनलाइन माध्य्ाम से पढ़ाई कराई जा रही है। बताया कि  इस महामारी के खिलाफ घर पर रह कर ही विजय प्राप्त किया जा सकता है।संस्था के तरफ से आनलाइन शिक्षण का कार्य देख रहे संस्था के प्रिंसिपल मो आसिफ ने कहा कि बच्चे भी ऑनलाइन क्लास में रुचि ले रहे हैं प्रयास किया जा रहा कि छात्रों का किसी तरह पढ़ाई का नुकसान न हो उन्होंने इस विपदा की स्थिति में सभी से सरकार के सुझावों का पालन करने की अपील की।   बताया कि जो भी छात्र ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं वो 9066925980 पर व्हाट्सएप के माध्य्ाम से निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराके जुड़ सकते हैं।