संत कबीरनगर:-मगहर में एक ही परिवार के 19 सदस्यों के साथ कुल कोरोनापोजितव की संख्या हुई 21

संत कबीर नगर  ।  मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी कोरोना संक्रमित असदुल्लाह के परिवार के 19 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं । जबकि बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 22 मरीजों के मिलने से हड़कम्प मच गया है । बस्ती मंडल का यह दूसरा सबसे प्रभावित जिला हो गया है ।असदुल्लाह के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट 23 अप्रैल को आ चुकी थी । उसी दिन उसके परिवार के 29 सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे , जिसमें से 19 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है । इस सूचना पर देर रात ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता  प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ मगहर पहुँच गए और पूरे मगहर कस्बे को सील कर दिया गया । नगर पंचायत को सेनेटाइज किया जा रहा है । मगहर कस्बे में किसी को भी बाहर आने - जाने नहीं दिया जा रहा है । सभी संक्रमितों को  आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । इसी प्रकार बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलाठी में भी रोशन पुत्र राजेन्द्र नामक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है । यह युवक 23 अप्रैल को सुबह  लखनऊ से आया था । जिसकी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई है । इसके परिवार के लगभग दस सदस्यों को रात में ही क्वारंटीन कर दिया गया है । तिलाठी गाँव को भी शनिवार को सुबह चार बजे सील कर दिया गया । इस तरह जिले में कुल मिलाकर कोरोना पाजिटिव की संख्या 22 हो गई है ।