संत कबीरनगर:-आईजी द्वारा जनपद का निरीक्षण एवं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु गोष्ठी


संतकबीरनगर - देश में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती / नोडल अधिकारी जनपद का आशुतोष कुमार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत पुलिस लाइन का दौरा कर पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक और सभी क्षेत्राधिकारियो के साथ गोष्ठी की। 



गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जनपद के हिन्दू, मुस्लिम तथा ईसाई धर्मगुरुओं व जनपद के हिन्दू व मुस्लिम संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनभागीदारी को बढावा देने हेतु संयुक्तरुप से गोष्ठी कर सभी को जागरुक किया गया है व जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में क्वारंटाइन सेण्टर्स बनाये गये है। जिसमें दिनॉक 29.03.2020 के उपरान्त बाहर से आये हुए व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है ।



इसके उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा सैनेटाइज करने हेतु फायर सर्विस के वाहन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तत्पश्चात पुलिस मे बनी केन्द्रीय पुलिस कैन्टीन तथा पुलिस लाइन बैरक व मेस का निरीक्षण किया गया।
जितेंद्र पाठक


Popular posts
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु दुनिया के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित
Image
आईएएस रानी नागर इस्तीफे देकर घर जा रही थी, रास्ते में गाड़ी खराब होने पर सरकारी मदद नहीं मिली,फेसबुक फ्रेंड ने की मदद
Image