संत कबीर नगर: विधायक जय चौबे कोरोना से लड़ने एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी


संतकबीरनगर। (जितेंद्र पाठक)  जहां पूरे देश में लागू किया गया है लोगों को अपने घर में रहने की अपील की गई है उसको देखते हुए वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि यूपी कोविड केयर फंड में दी है। इस बावत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को पत्र उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुँचे राघवेंद्र तिवारी ने सौंपी।इससे पहले 5 लाख रुपए की धनराशि सदर विधायक जय चौब ने पहले ही दे चुके हैं।सदर विधायक ने कहा कि संपूर्ण विश्व में फैली कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सालयों में सुविधाओं के सुदृणकीरण के दृष्टिगत धनराशि दान की गई है।इस बावत मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को निर्देशित किया था।बीजेपी विधायक ने कहा कि महामारी से बचने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। दिन में कम से कम छह बार हाथ धोएं। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस-प्रशासन की मदद करें। लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। घरों से बाहर न निकलें। प्रशासन व सरकार जरूरतमंदों की मदद कर रही है। गौरतलब है कि बीजेपी विधायक जय चौबे ने इससे पूर्व 5लाख रुपए की धनराशि क्षेत्र के अस्पतालों में सुविधाओं के लिए मुहैया कराई थी।



Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image