संकट के बीजेपी राजनीति कर रही है,यह उचित नहीं:-अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसान और नौजवान जीवन के सबसे बड़े संकट के दौर से गुजर रहे हैं।ऐसे में भाजपा को अपने स्थापना दिवस की आड़ में राजनीति करना किसी भी तरह नैतिक नहीं है।देश के सामने समस्याओं का पहाड़ है, लेकिन भाजपा नेतृत्व को अगला चुनाव नजर आ रहा है। अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा की जनता जब करोना संकट के समय अपने दिक्कतों को भुला कर सरकारी निर्देशों का एकजुटता से पालन कर रही है। तब भाजपा अपने राजनीति साधने में लोकतांत्रिक मान्यताओं को तिलांजलि देने पर तुली है। भाजपा धनबाद पत्र के माध्यम से वोटों को केंद्रित करने में लगी है,जबकि धन्यवाद पत्र सरकार को देना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा लॉक डाउन के चलते बड़ी संख्या में कामगारों के पास ना तो काम धंधा है और ना खाने के लिए पैसा। नौजवानों की नौकरी छूट गई है सरकार को किसानों कामगारों गरीबों और युवाओं के लिए राहत पैकेज की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा भाजपा राहत पहुंचाने के नाम पर धोखे दे रही है ।तमाम संगठन और नागरिक स्वेच्छा से जो भोजन या खाए सामग्री दे रहे हैं आर एस एस और भाजपा कार्यकर्ता उसे अपनी ओर से राहत बता रहे हैं।