रेलवे द्वारा मात्र 20सेकंड ने वायरस मुक्त करने का उपकरण लगेगा


मुंबई । मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही कोरोना वायरस से मुक्ति दिलानेवाले सैनिटाइजर टनल दिखाई देंगे। मध्य रेलवे, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर सैनिटाइजर टनल बनाने जा रही है। प्रायोगिक तौर पर इसे शुरू किया जाएगा। अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद सभी स्टेशनों पर ऐसे टनल दिखाई देंगे। ये टनल 20 सेकेंड में यात्रियों की कोरोना के वायरस से मुक्त कर देगा।


मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं। 14 अप्रैल तक देश में लॉक डाउन है। लोकल ट्रेन सेवा कब शुरू होगी इस पर अभी तक कोई निर्णय रेलवे ने नहीं लिया है लेकिन एहतियात के तौर पर मध्य रेलवे सैनिटाइजर टनल के निर्माण की तैयारी कर रही है। मुंबई के उपनगरीय मार्ग पर 76 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं, जिसमें से 45 लाख यात्री मध्य रेलवे के उपनगरीय मार्ग पर रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेन और स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी अनुसार   प्रायोगिक तौर सीएसएमटी पर एक कमरे में यह सैनिटाइजर टनल बनाने जा रहे हैं। इसके तहत इस टनल से गुजरनेवाले एक व्यक्ति को 20 सेकंड में वायरस मुक्त किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। सैनिटाइजर टनल बनानेवाली कंपनी का कहना है कि इस टलन से गुजरने के बाद कोरोना सहित यात्री के शरीर मे लगे सारे जीवाणु नष्ट हो जाएंगे। इतना ही नही यदि कोई यात्री ट्रेन में सफर के दौरान किसी कोरोना पीडि़त के संपर्क में आएगा तो वह पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि लोग चलते हुए बाहर निकल जाएं, इसके बीच यह हल्का-सा शॉवर होगा, जिसमें बाहर के सभी वायरस समाप्त हो जाएंगे। रेलवे के अधिकारी अनुसार योजना के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ट्रायल सफल होने के बाद इसे सभी स्टेशनों पर लगाया जाएगा