पीजीआई लखनऊ की नर्स ने फांसी लगाई,कोई सुसाइड नोट नहीं मिला


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एसजीपीजीआई की एक नर्स ने मंगलवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टाफ की मानें तो नर्स ड्यूटी पर नहीं आई तो सहयोगियों ने उसे फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ तो स्टाफ को कुछ अनहोनी का शक हुआ। इस पर कुछ लोग उसके कमरे पर गए लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची और कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर से दरवाजा खोला तो नर्स का शव फांसी पर लटक रहा था। उसका मोबाइल फोन कुर्सी पर रखा हुआ था।


पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि नर्स किसी से वीडियो कॉल कर रही थी, इसके बाद उसने फांसी लगाई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। इसके आधार पर मौत के कारणों का पता चल सकता है। पुलिस ने मृतका के घरवालों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।


जानकारी के अनुसार, घटना पीजीआई थाना क्षेत्र की है। यहां एसजीपीजीआई के पीडियाट्रिक वॉर्ड में पुष्पलता (30) नर्स के पद पर तैनात थी। पुष्पलता अविवाहित थी। वह वृंदावन कॉलोनी के सपना इंक्लेव में रहती थी। मंगलवार सुबह पुष्पलता ड्यूटी पर नहीं आई। स्टाफ के मुताबिक, उसे कई बार फोन किया गया लेकिन नहीं उठा। दोपहर करीब 12 बजे कुछ स्टाफ उसके घर गया, लेकिन कमरा अंदर से लॉक था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गेट अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस तीसरी मंजिल पर सीढ़ी लगाकर चढ़ी। पीछे के कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर का दरवाजा खोला और बाहर के कमरे में गए, जहां पुष्पलता का शव फंदे से झूल रहा था। शव फंदे से लटका देख स्टाफ के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और परिजनों को सूचना दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।


पुलिस ने बताया कि शव जहां लटक रहा था वहीं कुर्सी पर मोबाइल रखा हुआ था। जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वो किसी से वीडियो चैटिंग कर रही थी। पुष्पलता वहां अकेली रह रही थी। मामले की जानकारी बड़ी बहन सरिता को दी गई। सरिता पास ही में किसी कॉलोनी में कॉम्पटेटिव परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुष्पलता मूलरूप से फतेहपुर की रहने वाली थी। पुलिस ने मामले की जानकारी परिवारीजनों को दे दी और घटना की पड़ताल की जा रही है।