ओडिशा पंजाब के बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल ने भी लाक डाउन 30 तक बढ़ाया,अभी केंद्र का फैसला बाकी है


नई दिल्ली: केंद्र के फैसले से पहले चार राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी. 
राज्य में कोरोना मरीजों की 95 है. बंगाल में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू रहेगा


ओडिशा, पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सीएम ठाकरे उद्धव ने शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया. ठाकरे ने कहा कि कुछ जगह लॉकडाउन और कठोर करना ही पड़ेगा. अगर नहीं किया तो तकलीफ होगी. यह वायरस जाति-पात नहीं देखता है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंस में पहले ही राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में कहा था. 


उद्धव ने कहा, "मेरा मत है कि 14 के बाद भी लोकडाउन कायम रखेंगें. मैं समझ रहा हूँ कि घर से काम करना मुश्किल है लेकिन मैं भी घर से ही काम कर रहा हूं और आप भी यही करें. भविष्य में कम से कम 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रहेगा. मैं कम से कम इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह लोगों पर निर्भर करता है कि वो घर पर रहते हैं या नहीं." 


ठाकरे ने कहा, "आप सभी अगर सही तरह से रहेंगे तो हम इस कोरोना से और भी जल्दी से जीतेंगे. कम से 30 अप्रैल तक अगर लोगों गलती नहीं की तो हम एक जीत हासिल कर सकते हैं. 14 अप्रैल तक, हम बताएंगे कि इस विस्तारित अवधि की प्रकृति कैसी होगी, यह श्रमिकों और श्रमिकों के साथ-साथ उद्योगों के लिए क्या करेगी."


ठाकरे ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में राज्य में कोरोना टेस्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है. लगभग 33 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं और 1574 सैंपल पॉजिटिव आए हैं. 30,477 निगेटिव आए हैं. 188 मरीजों को घर भेज दिया गया है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन हम प्रसार को रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं."