नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियो, सफाई नायको, सफाई इंस्पेक्टर, वाहन में लगे ड्राइवर तथा अधिषाषी अधिकारी को सम्मनित किया


 बस्ती।वैष्विक महामारी कोरोना संक्रमण के लड़ाई में लगातार बिना डरे जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियो, सफाई नायको, सफाई इंस्पेक्टर, वाहन में लगे ड्राइवर तथा अधिषाषी अधिकारी को नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती रूपम मिश्रा ने उनका हौसला बढ़ाकर, उपहार देकर सम्मानित किया।
मंगलवार को नगर पालिका परिसर में नपा अध्यक्ष के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करते हुए श्रीमती मिश्र ने कहा कि नगर पालिका परिषद के समस्त सफाई कर्मचारियों ने अभूतपूर्व कार्य किया है जिसकी जितनी प्रषंसा की जाये कम है कोरोना योद्वा के रूप में सफाई कर्मियो ने अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वच्छता अभियान को जारी रखा है विषेष कर हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में इनकी भूमिका काॅफी सराहनीय है इस अवसर पर उन्होंने माला पहनाकर, वस्त्र एवं फल देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि कोरोना योद्वा को सम्मानित कर खुद को गौरवान्वित महसुस कर रहा हॅू कोरोना से असली लड़ाई यही सफाई कर्मचारी लड़ रहे हैं। जिस तरह से नगर पालिका परिषद के अधिषाषी अधिकारी अखिलेष त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी वार्डो को सेनेटाइज कराया जा रहा है वह काबिले तारिफ है आम जनमानस नगर पालिका परिषद के कार्यो से काफी प्रषन्न है स्वच्छता में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी नगर पालिका को सभी संसाधन मुहैया करा दिये गये हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के आवाहन पर कहा कि सभी लोगों को लाॅक डाउन का पालन करना चाहिए जिससे इस महामारी से जल्द निजाद मिल सके।
वहीं दूसरी ओर नपा अध्यक्ष द्वारा गिदही खुर्द, स्टेषन रोड सहित शहर के अन्य जगहो पर राषन किट तथा लंच पैकेट का वितरण भी किया कहा कि सभी को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभायी जा रही है कोई व्यक्ति भूखा ना रहे यह हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सम्मान समारोह के दौरान प्रमुख रूप से समाज सेवी संतोष शुक्ला, पप्पू भईया, के0बी0 लाल, लवकुुष चैबे, गोपाल चैरसिया, सफाई इंस्पेक्टर सोम कुमार, दिनेष वर्मा, कर्मचारीगण राजकुमार श्रीवास्तव, वेद प्रकाष पाण्डेय, गिरीष सिंह, शुभम यादव, अजय तिवारी, सचिदानन्द सिंह, घनष्याम शुक्ला, सम्मानित होने वाले सफाई नायक राजा राम, वसीम, रईष, नरेन्द्र प्रताप, तसौवर, विनोद, विजय नाग, रमेष, शाहबान, अरूण, विकास, आलोक, भागवत, सुरेन्द्र, राजेष के साथ ही समस्त नपा ड्राइवरो को भी सम्मानित किया गया।