मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरण पोषण भत्ता के रूप में चिन्हित 4.81 लाख मजदूरों के खाते में 48.17 करोड़ रुपए भेजे

 लखनऊ।राज्य सरकार ने दैनिक कार्य करने वाले मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान राहत देते हुए चिन्हित 4.81 लाख मजदूरों के खाते में 48.17 करोड़ रुपए भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरण पोषण भत्ता के रूप में रकम स्ट्रीट, वेंडर ,ऑटो चालक, रिक्शा चालक, ई रिक्शा चालक, और मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने तय किया है कि लाख डाउन में कोई भी गरीब भूखा ना रहे इस उद्देश्य से ही उन्हें भरण-पोषण भत्ता मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में रेहड़ी, ठेला, खोमचा, रिक्शा, ई रिक्शा, चालक और पल्लेदारों के बैंक खाते में एक ₹1000 सरकार की तरफ से भेजे गए हैं ।सरकार 35लाख मजदूरों को भरण पोषण भत्ते का भुगतान सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज रही है। अब तक 11 लाख से अधिक श्रमिकों के खाते में ₹1000 भेजे जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ा कर भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश में1.65 करोड़ से अधिक अंत्योदय योजना मनरेगा और श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों को 1 माह का निशुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है। प्रदेश में 2.34 करोड़ किसानों को दो- दो हजार रूपये  प्रतिमा की  दर से अगले 3 महीने तक देने की व्यवस्था की गई है ।इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव दीपक कुमार मौजूद 


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image