मो अकरम क्वारेंटन के आदेश के उलंघन में हुए गिरफ्तार,धारा 188, 269, 270, 51b में मुकदमा दर्ज


बस्ती ,उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने मो अकरम को 14 दिन के लिए होम कोरेंटाइन का दिया था आदेश, परन्तु जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद समाज सेवा के नाम पर  सैनिटाइजर और मास्क  बांटते नजर आए थे और इतना ही नहीं इन्होंने तो यहां तक कह दिया कि इनकी छवि धूमिल करने के लिए जो इनके खिलाफ समाचार चलाया जा रहा है उनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे  ,इनके साथ जो 19 लोग मुंबई से आए थे अब प्रशासन यह पता लगाएं कि वह लोग कहां हैं और इस समय किस स्थिति में है वह होम कोरेटारन है कि नहीं है यह एक बड़ा विषय है और गंभीर भी जबकि प्रशासन को  यह काम बहुत पहले ही कर लेना था अब कोरेंटाइन के नियमो का उल्लघंन करने पर कोतवाली पुलिस ने किया अकरम को किया गिरफ्तारी,


अकरम के खिलाफ 188, 269, 270, 51b की धाराओं में मामला दर्ज,


 हरि ओम प्रकाश