मिल्लतनगर, तुरकहिया गिदही खुर्द कोरोना हॉट स्पॉट रेड जोन में शामिल , किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं,


बस्ती । कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे देश में बढ़ता ही जा रही है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। बस्ती  सहित तमाम शहरों को  हॉट स्पॉट से सील करने करने का फैसला लिया गया है। प्रशासन इस दौरान लोगों को जरूरी सामान उनके घर तक पहुंचाएगा। सील करने के दौरान राशन की दुकानों को भी खोलने की इजाजत नहीं होगी और लोगों को सामान होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। बस्ती में जिस तरह से तुरकहिया गिदही में कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए उसके बाद लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए सरकार कदम उठा रही है। दरअसल बस्ती के तुरकहिया मोहल्ले में   मृतक हसनैन कोरोना पाॅजटिव  


 पाया गया जिसके बाद बस्ती समेत 15 जिलों के हॉट स्पॉट को सील कर दिया गया है । ,  बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के मुताबिक शहर के मिल्लतनगर, तुरकहिया व गिदही खुर्द रेड जोन में शामिल है। इसे पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। आम लोगों को जरूरत के सामान उनके घर पर ही मिलेंगे। किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।  हालांकि इस दौरान मेडिकल टीम को आने जाने की इजाजत होगी। सरकार की ओर से यह फैसला कम्युनिटी स्प्रेड को को रोकने के लिए लिया गया है, क्योंकि संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।