मेडिकल कालेज बस्ती में भी जल्द ही कोरोना जांच संभव होगी:-डा. नवनीत कुमार, प्राचार्य मेडिकल कालेज बस्ती


बस्ती : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार जांच की गति बढ़ाने पर कार्य कर रही है। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज बस्ती में भी अब कोरोना वायरस जांच की सुविधा दी जाएगी। इस पर कार्य चल रहा है। वर्तमान में क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं, इसकी रिपोर्ट शासन में भेजी गई है। तैयारी प्रतिदिन 50 नमूनों के जांच की है। इसके लिए स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा रहा है।


इस सुविधा के शुरू होने पर यहीं पर कलेक्शन होगा और जांच के लिए लैब में सैंपल दिया जाएगा। जांच के बाद रिपोर्ट प्रेषित होगी। इसके लिए माइक्रोबायलाजी विभाग में चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इसमें डा. वंदना उपाध्याय, डा. विनोद कुमार मौर्य, डा. अरुण कुमार और आधा दर्जन लैब टेक्नीशियन तथा दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी और लैब खुल जाएगा। अभी जिले का सैंपल लखनऊ या फिर गोरखपुर भेजा जाता है।



मेडिकल कालेज में कोरोना वायरस की जांच के लिए लैब की स्थापना के लिए शासन स्तर से मांगी गई रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है। गाइडलाइन के अनुसार कर्मियों की संख्या, लागत समेत अन्य संसाधनों का ब्योरा दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद ही जांच शुरू होगी।