मगहर नगर पंचायत में कोई भी भूखा नहीं रहने पाएगा गरीबों असहाय व मजदूरों के लिए हम सदैव तत्पर:- चेयमैन संगीता  वर्मा


संतकबीरनगर ( जितेंद्र पाठक)। जहां पूरे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे देश में लाक डाउन किया गया है लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है जिससे कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात दिया जा सके पूरे विश्व मे फैले महामारी कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरे देश मे लॉकडाउन है वही इस दौरान आम जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वही इस लॉकडाउन के दौरान जहा शासन प्रशासन,ओर तमाम समाज सेवी गरीबों के  मदद के लिए आगे आ रहे है वही ऐसे गरीबो की मदद के लिए मगहर के चेयरमैन ओर उनके प्रतिनिधि मगहर कस्बे के तमाम गरीबो के लिए एक मसीहा के रूप में साबित हो रहे है ।दिहाड़ी मजदूर हो या ठेले रेडी वाला हो बिना भेदभाव के सबके लिए राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।


इसको लेकर मगहर चेयमैन संगीता  वर्मा व प्रतिनिधि गुड्डू वर्मा दिन-रात गरीबों की सेवा करने में लगे हुए हैं चेयरमैन प्रतिनिधि वर्मा का कहना है कि हमारे नगर पंचायत में कोई भी भूखा नहीं रहने पाएगा गरीबों असहाय व मजदूरों के लिए हम सदैव तत्पर हैं चेयरमैन प्रतिनिध गुड्डू वर्मा  ने बताया कि हमारे नगर में जितने भी ऐसे गरीब है उन्हें चिन्हित करके उन्हें राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारे द्वारा सरकार की जो भी गाइडलाइन है उसी के अनुसार कार्य किया जा रहा है। जिससे कोई भी गरीब परिवार भूखा ना रहे।