लालगंज थाना क्षेत्र के थाल्हपार गांव में प्रधान पुत्र लाकडाउन में खेल रहा था क्रिकेट,पुलिस ने बैट बल किया जब्त,होगी कारवाही


बस्तीः लालगंज थाना क्षेत्र के थाल्हपार गांव में प्रधान प्रेम चन्द्र चौधरी का बेटा खुद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहा था। वह लौकडाउन पीरियड में गांव के 25-30 साथियों के साथ बागीचे में रोजाना वॉलीवाल खेलता है। जबकि गांव में लोगों के बाहर से भी आने की सूचना है। खेल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले की अनदेखी लाजिमी है। लेकिन प्रधान के डर से कोई इस बात को उच्चाधिकारियों के सज्ञान में नही लाना चाहता था।


सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने एसआई अंगद को मौके पर भेजा। सूचना सच पाई गई। पुलिस टीम मौके नेट, बॉल को थाने लेकर गई। थानाध्यक्ष से पूछने पर उन्होने बताया कि संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी गंभीर मामला है। दोषियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी। इसी गांव में 30 वर्षीय जोगिन्दर उर्फ जोगी बाहर से आया है और पूरे गांव में घूम रहा है। यह बताकर कि जोगिन्दर बस्ती में ही कहीं रहता था, प्रधान उसकी ट्रवेल हिस्ट्री छिपा रहे हैं। गांव में लोग डरे हुये हैं लेकिन कोई बोलने को तैयार नही है।