लाक डाउन तक जारी रहेगा पटवा चैरिटेबल ट्रस्ट का राहत अभियान:-दया शंकर पटवा


बस्ती। लॉक डाउन के कारण अनेक परिवारों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट पैदा हो गया है। पूर्वान्चल के जो लोग मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता आदि स्थानों पर फंसे हैं वे अपने गांव लौटना चाहते हैं किन्तु वापसी के साधन बंद है। ऐसे कठिन समय में पटवा चेरिटेवल ट्रस्ट अध्यक्ष दयाशंकर पटवा, उमाशंकर पटवा के संयोजन में मुम्बई के पूर्वान्चल वासियों को खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर व नकद सहयोग  उपलब्ध कराने के साथ ही बस्ती जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में  प्रतिनिधि संजय तिवारी की देख रेख में जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न, मास्क, सेनेटाइजर आदि लगातार वितरित किया जा रहा है। 


ट्रस्ट अध्यक्ष दयाशंकर पटवा ने कहा कि समूची दुनियां में  ऐसी महामारी कभी नहीं आयी थी जब सब कुछ ठप हो गया है। सर्वाधिक मुश्किल में वे श्रमिक है जो रोजी रोटी की तलाश में महानगरों में गये थे। बताया कि पूरी कोशिश की जा रही है कि कोई श्रमिक या उनका परिवार भुखमरी का शिकार न होने पाये। लॉक डाउन तक मुम्बई और बस्ती में लगातार सहयोग का सिलसिला जारी रखा जायेगा।
बस्ती के महुआ लखनपुर, खेमराजपुर, वैदोलिया, कुसम्हा, शिवपुर बैढनी, तिरकौलिया बरगाह सहित अनेक गांवों में जरूरतमंदों में राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया।  खाद्यान्न वितरण में मुख्य रूप से  श्रीराम चौधरी, रामबरन, डी.के. यादव आदि योगदान कर रहे हैं। वितरण में स्थानीय लोगों का भी सहयोग लेने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है।