क्या खाते है मोदी ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर में,कितना खर्च होता है,रह जाएंगे हैरान,




भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तो हम सभी भलीभांति जानते है. अगर बात करे उनके दिनचर्या के बारे में तो वो काफी अच्छी और हमें आचरण में लाने जैसी है. शरीर को तरोताजा रखने के लिए व्यायाम और ध्यानसाधना उनके दिनचर्या में शामिल है. प्रधानमंत्री मोदी अपने आहार-विहार का भी विशेष ध्यान रखते है. तो आज हम जानते है की मोदीजी के खाना खाने पर कितने रुपये खर्च होते है.








दरसल नरेंद्र मोदी का नाश्ता करने का समय सुबह 7 बजे का है. नाश्ते में उनको थेपला, ढोकला या पोहा खाना पसंद है, जिसकी किमत लगभग 60 से 70 रुपये होती है. वही बात करे दोपहर के खाने की तो वो खाने में रोटी, सलाद, दही, दाल चावल और मिठाई ये उनका सीधा साधा भोजन है. इसकी किमत लगभग 200 रुपये होती है.



और डिनर में मोदीजी रोटी सब्जी और कुछ मीठा खाना पसंद करते है और ये लगभग 100 से 150 रुपये में हो जाता है. कुल मिलाकर देखा जाए तो पुरे दिन के खाने का खर्च 350 से 450 रुपये आता है