"कोविड रिस्पॉन्स एंड इंडस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रेटजी" बैठक में योगी ने प्लाज्मा थिरेपी,उद्योग,निवेश,श्रम,लैंड बैंक,शेल्टर होम,सामुदायिक किचन आदि पर निर्देश जारी किया


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को "कोविड रिस्पॉन्स एंड इंडस्ट्रियल रिवाइवल स्ट्रेटजी" विषय पर बैठक की. इस बैठक में यह विचार किया गया कि लॉकडाउन खुलने के बाद उद्योगों को फिर से कैसे चालू करना है. बैठक में मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी पेश किया गया जिसमें उद्योगों को शुरू करने पर बात हुई. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने पर उद्योगों को फिर चालू करने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाना चाहिए.


मुख्यमंत्री ने कहा, बदली हुई वैश्विक परिस्थितियों में भारत निवेश का एक अच्छा स्थान है. यूपी निवेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसलिए सभी निवेशकों की समस्याओं का जितनी जल्द हो सके उसका निपटारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मौजूदा औद्योगिक इकाइयों को सक्रिय करने के लिए, प्रस्तावित इकाइयों को जमीन पर उतारने के लिए और नए निवेश को आकर्षित करने के लिए रणनीति बनाएं.


बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मौजूद नीतियों की समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने श्रम कानूनों की समीक्षा और उनमें सुधार करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने संभावित निवेशकों की जरूरतों को देखते हुए 'लैंड बैंक' बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा, प्रदेश में फार्मा सेक्टर में अपार संभावनाएं मौजूद हैं, इसलिए इस पर खास ध्यान देने की जरूरत है.


इससे पहले टीम-11 की बैठक में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि शेल्टर होम्स को भी कम्युनिटी किचन की तरह जियो टैग किया जाए. उन्होंने कहा कि जब तक अगला निर्णय नहीं होता तब तक लॉकडाउन को पूरी तरह से लागू किया जाए. 30 जून तक कोई पब्लिक फंक्शन न हो, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.


उन्होंने सोशल मीडिया की लगातार निगरानी के भी निर्देश दिए. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर जारी एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा, कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थिरेपी को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं. उन्होंने कहा, अस्पतालों में सभी जरूरी संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.