कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हेल्थ,पुलिस,सफाई कर्मी,स्वयं सेवी संगठनों के कार्यकर्ता सच्चे योद्धा है:- जय चौबे सदर विधायक संत कबीरनगर


संतकबीरनगर- कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे वारियर्स को लोग अपने अपने तरीके से सम्मानित कर रहे हैं। जिले के सदर विधायक जय चौबे ने ने पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों सहित गरीबो और जरूरतमंदों की सेवा में जुटे गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं को सच्चा योद्धा बताते हुए उनकी हौसलाअफजाई की है। विधायक जय चौबे ने कहा- देश के प्रधानमंत्री के आवाहन पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। इस जंग में जो लोग सीधे जंग लड़ रहे है वह बधाई के पात्र हैं। ये सभी योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर देश की जनता की जान बचाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को सभी को अपने अपने क्षेत्रों में सम्मानित करना चाहिए। सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है। लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन और राशन उपलब्ध करा रही है। जनपद में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिलने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सत्यमेवजयते लाइव संवाददाता पंकज गुप्ता से बातचीत के दौरान कहा कि मुश्किल हालात में भी स्थानीय प्रशासन बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहा है, विधायक जय चौबे ने जिले के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और एसपी ब्रजेश सिंह के प्रयासों की भी जमकर सराहना करते हुए कहा कि दोनो अफसरों ने अपनी टीम के साथ मिलकर काफी हद तक सार्थक लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारे डीएम रवीश गुप्ता और एसपी ब्रजेश सिंह सहित सभी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में जो दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाई है उसकी जितनी प्रशंसा की जाय वो कम होगी। गौरतलब हो कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने और मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनाए गए कोविड केयर फंड में अपनी निधि से एक करोड़ से अधिक की धनराशि के साथ एक माह का वेतन भत्ता देने वाले सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिले में समूचा प्रशासन और समाजसेवी संस्थाएं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटी हुई हैं।विधायक जय चौबे ने जनपदवासियों से अपील की है कि सरकार से मिले निर्देशो का पूरी तरह से पालन करते हुए लोग घरों में रहे।