खडग़पुर में आरपीएफ में गोरखपुर के नौसढ़ निवासी सिपाही कोरॉना पोजितिव,26 मार्च को गोरखपुर आया था,एहतियातन पूरे परिवार को क्वारंटाइन कराया


गोरखपुर । खडग़पुर में आरपीएफ में गोरखपुर के नौसढ़ निवासी एक युवक बतौर सिपाही तैनात हैं। वहां वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ दिन पहले वह घर आए थे। एहतियात के तौर पर उनके पूरे परिवार को क्वारंटाइन करा दिया गया है, जिसमें से सात की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


आरपीएफ सिपाही 26 मार्च को गोरखपुर आए थे। 12 अप्रैल को यहां से खडग़पुर चले गए। वहां इनका एक दोस्त कोराना पॉजिटिव आया, जिसके साथ इन्होंने छह घंटे की यात्रा की थी। एहतियात के तौर पर 24 अप्रैल को इनके सैंपल की जांच कराई गई, रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरपीएफ से जिला प्रशासन को सूचना आने के बाद यहां उनके परिवार के आठ लोगों को टीबी अस्पताल में क्वारंटाइन करा दिया गया है।


सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि यहां से जाने के बाद अपने दोस्त के संपर्क में आने से वह कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, इसलिए उम्मीद कम है कि उनके परिवार में कोई पॉजिटिव होगा। फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे परिवार को क्वारंटाइन कराकर सैंपल जांच के लिए लिए भेजा गया है। सिपाही का भाई व चचेरे भाई में नगर निगम में ड्राइवर हैं।


नगर निगम में ड्राइवर भाइयों को वापस किया गया


खडग़पुर में पॉजिटिव मिले नौसढ़ निवासी आरपीएफ जवान के संपर्क में नगर निगम के दो ड्राइवर भी आए हैं। दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। आरपीएफ जवान का भाई भी नगर निगम में ड्राइवर है। सुबह दोनों ड्राइवर काम पर आए थे, लेकिन जैसे ही अफसरों को जानकारी हुई, दोनों को वापस भेज दिया गया। नौसढ़ निवासी ड्राइवर में से एक नगर निगम की ट्रॉली और एक मैजिक वाहन चलाता है। एक ड्राइवर को जुकाम और खांसी भी है। ड्राइवर के चचेरे भाई के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने परिवार के अन्य ड्राइवरों से काम न लेने की मांग की है। नौसढ़ इलाके के रहने वाले कई लोग नगर निगम में ड्राइवर हैं। एक ही परिवार से जुड़े 20 से ज्यादा लोग नगर निगम में ड्राइवर बन चुके हैं। इसे लेकर कई बार अफसरों पर आरोप भी लग चुके हैं।