खांसते व छीकते समय मुंह को रुमाल आदि से ढके एवं हाथ हमेशा साफ रखें,मास्क पहने:-डॉ नवल शर्मा


बस्तीः देश के सबसे छोटे तीन माह के बच्चे के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के मामले में चिकित्सकों का मत है की सोशल डिस्टेनसिंग में चूक के कारण बच्चा संक्रमित हुआ है। ज़िले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी परिवारों को सोशल डिस्टनसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा, तभी कोरोना के प्रसार को रोका जा सकेगा। तुरकहिया निवासी हसनैन अली की 30 मार्च को हुई मौत के बाद यह बात सामने आई थी की मृतक कोरोना पॉज़िटिव था।


इसके बाद उसी परिवार व उनके करीबियों की हुई जांच में 14 लोग पॉज़िटिव पाए गये हैं, उनमें यह तीन माह का बच्चा भी शामिल है। उसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आफताब रज़ा व डॉ. नवल वर्मा का कहना है की बच्चा पॉज़िटिव होने के बाद भी माता-पिता के निगेटिव मिलने का मतलब है की बच्चे तक संक्रमण बाहर से पहुचा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार आपस में दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। बच्चों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है।


सावधानी से कराएं स्तनपान


अगर मां संक्रमित है या संक्रमण की संभावना है तो भी इन सावधानी के साथ स्तनपान कराना जरूरी है। डॉक्टर से संपर्क करें और उसकी सलाह पर अमल करें। खांसते व छीकते समय मुंह को रुमाल आदि से ढके। स्तनपान से पूर्व और बाद में हांथों को 40 सेकंड तक साबुन से धोए। बच्चे से संपर्क के समय मास्क ज़रूर पहने। किसी चीज़ को छूने से पहले उसे साबुन या सेनेटाइजर से साफ कर लें। अगर बच्चा संक्रमित है या संक्रमण की संभावना है तो भी सावधानी के साथ उसे स्तनपान ज़रूर कराए। दूध निकाल कर पिलाने की मजबूरी है तो कटोरी, चम्मच व हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।


Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image