कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु की अध्यक्षता में आयोजित हुआ अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन


पाबंदियों में भी एक शख़्स यह काम करता है ! दूर से ही सही सबको दुआ सलाम करता है !! चर्चित कवि व मंच संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु का यह शेर लॉक डाउन पीरियड में हो रहे ऑनलाइन कवि सम्मेलनों पर सटीक बैठता है ! कहते हैं कि आदमी अपनी शौक पूरी करने का बहाना ढूंढ लेता है ! ऐसा ही हो रहा है लॉक डाउन पीरियड में हो रहे ऑनलाइन कवि सम्मेलनों के साथ ! कादंबरी साहित्य परिषद चिरमिरी छत्तीसगढ़ द्वारा वरिष्ठ कवि नरेंद्र मिश्र धड़कन के संयोजन में अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित हुआ ! तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु की अध्यक्षता तथा कवि विनोद नयन के संचालन में कवियों ने देश दुनिया के मौजूदा हालात तथा अन्य ज्वलंत समस्याओं को अपने गीत , ग़ज़ल , दोहे , शेर व मुक्तक द्वारा प्रस्तुत किया ! कार्यक्रम का शुभारंभ जबलपुर की प्रख्यात कवयित्री डॉक्टर रानू रूही द्वारा प्रस्तुत मां वीणा की वाणी वंदना -" मां तू ही है स्वर की वेदी , जग का करती है उद्धार ! तेरा ही सब नाम जपते , करते जय-जय कार !! कटनी मध्य प्रदेश के कवि सतीश आनंद ने पढ़ा -- " मेरे क़त्ल की साजिश में उनका ही नाम आया ! जिन दोस्तों पर मेरे एहसान बहुत हैं !! कोरबा छत्तीसगढ़ की कवयित्री अंजना सिंह ने पढ़ा -- " उनके दीदार की तारीख अब लंबी हो गई है ! लॉक डाउन की अवधि अब तीन मई हो गई है !! अतुल उपाध्याय ने पढ़ा -- देश की देहरी का निवेदन यही ! प्राण का प्राण को आचमन है प्रिये !! डीपी लहरे ने पढ़ा -- है अज़ा बेहद कहूं क्या हाल भी बेहाल है !  दौरे - मुश्किल में वतन ये दुश्मनों की चाल है !! सतीश उपाध्याय ने पढ़ा -- उस पर शायद भारी आफत थी ! इसीलिए उसको भगवान से शिकायत थी !! इसराइल खान ने पढ़ा -- कुछ बात ऐसी हो रही है , कथित संवेदना सो रही है ! रूंधे गले से स्वर साधे , व्यथित वेदना रो रही है !! कार्यक्रम के समीक्षक राजकुमार महोबिया ने पढ़ा -- देह कंचन तृप्ति की गंगा नहाई रात भर ! मांग कुंवारी प्रीत ने रोली सजाई रात भर !!  विनोद नयन ने पढ़ा -- आंखों में अपनी प्यार के दीपक जलाइए ! दिल में हजार ग़म हों मगर मुस्कुराइए !!  नरेंद्र मिश्र धड़कन ने पढ़ा -- चलती नहीं पुरवाईयां धड़कन के शहर में ! बजती नहीं शहनाइयां धड़कन के शहर में !! तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु ने पढ़ा -- तुझे मेरी मोहब्बत का भला एहसास कैसे हो , अभी पतझड़ नहीं आया मधुर मधुमास कैसे हो ! कभी निर्धन की बस्ती में चले आओ समय लेकर , तो सोचोगे कि मेरे चेहरे पर उल्लास कैसे हो !! जयप्रकाश नागला , अवधेश अवस्थी , आशीष तिवारी निर्मल , राजेंद्र धुरंधर आदि कवियों ने भी कविताएं पढ़ी ! ऑनलाइन श्रोताओं ने भी कविता का आनंद लिया तथा अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की ! अंत में संयोजक द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ !