जब तक शरीर में जान और मेरा सामर्थ्य रहेगा तब तक मैं जरूरत मंदो की मदद करता रहुँगा:-मो अकरम


बस्ती । बेगम खैर स्कूल के प्रबन्धक एवं खैर ट्रस्ट 38 के मुतवल्ली मो0 अकरम ने लोगों से अपील किया है किकोविड 19 कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लॉकडाउन बढ़ाना पड़ा इसमे न तो परेशान हो न हताश हो जिला प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाए आपके जरूरत का ख्याल रखेगी।


उन्होंने कहा कि अगर हम ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन किये होते तो आज बढ़ाना नही पड़ता खैर कोई बात नही इस बार अपना दायित्व समझ कर सोशल डिस्टेंसिग, रखते हुए मास्क औऱ ग्लब्स का प्रयोग करे हाथो को दिन में कई बार सेनेटाइजर या साबुन से धोते रहे सबसे अहम बात की प्रशासन का सहयोग करे आपके जानकारी में कोई व्यक्ति अगर बाहर से आता है या कोरोना के लक्षण दिखते है तो कंट्रोल रूम या स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचित करें।


उन्होंने कहा कि नेपाल में जब आपदा आई तब तो मैंने सहयोग किया ही आज तो हमारे देश मे संकट है मेरे जानकारी में कोई भूखा नही रहेगा जब तक मेरा सामर्थ्य रहेगा तब तक मैं जरूरत मंदो की मदद करता रहुँगा।
मेरी गुजारिश हर उस व्यक्ति से है जिसके जो व्यवस्था है अगले की मदद करे अंत में यह कहना  चाहूंगा घर मे रहे सुरक्षित रहे।