बस्ती। कोरोना वैश्विक महामारी में लॉकडाउन के दौरान किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे कठिन परिस्थितियों मौसम कि मार से आहत किसानों के लिए इफको सजग है बस्ती सदर ब्लॉक के किसान सेवा सहकारी समिति लि.महसो मे कोरोना जैसी महामारी के बचाव लिए शिविर लगाया गया शिविर मे इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक जियाउद्दीन सिद्दीकी ने किसानों एवं आमजनमानस से अपील किया कि लाकडाउन व सरकार के निर्देशों का पालन करे सोशल डिस्टेंसिग हर जगह बनाये रखें घर से बाहर निकलते समय मास्क गमछा रुमाल का प्रयोग करे अपने हाथों को साबुन सेनिटाइजर से साफ रखें ।इसी के साथ लोगों को मास्क साबुन ग्लैब्स व विटामिन सी, कि गोलियां वितरित किया गया इसी क्रम मे महसो के प्रधान प्रतिनिधि राजेश पाल ने भी लोगों से महामारी के वचाव के लिए जागरूक किया और मास्क दिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक प्रेम चन्द्र प्रजापति थे वही सहायक विकास अधिकारी रमाकांत शुक्ल उपस्थित रहे।
समिति के सचिव अयोध्या प्रसाद पाण्डेय ने भी लोगो से कहा जीवन बहुत अमूल्य है विना जरूरत के घर से बाहर न निकले घर मे रहे सुरक्षित रहे शिविर मे मुख्य रूप से परशुराम चौधरी ,करुणाकर,शत्रुघ्न पान्डेय राघवेंद्र सिंह अमरनाथ पान्डेय,रामराज त्रिपाठी चन्द्रिका यादव वीरेन्द्र चौधरी आदि लोग रहे।