बस्ती यूपी कोरोनावायरस वैश्रिव्क महामारी के चलते पूरे जिला में लाँकडाउन चल रहा है ऐसे मे गरीब व दिहाडी मजूदरों के सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया हैवही इस महामारी मे गरीबोंं को राहत सांमग्रियो पहुँचाने के लिए प्रशासन के साथ साथ सामाजिककार्यकर्ता व नगर पंचायतें भी गरीबोंं की मदद करने के लिए सामने आ रही है
आज आर्दश नगर पंचायत हरैया के चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने गरीबों की मदद के लिए 250 किट राहत सांमग्रियो को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हरैया को सौपा।नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने नगर पंचायत हरैया के सम्मानित जनता से हाथ जोडकर अपील की है की कोई भी नागारिक घर से बाहर न निकले,जिससे लाँकडाउन को सफल बनाया जा सकें
रिपोर्ट-दिलीप पांडेय