एडीएम ए द्वारा सीएचसी मुंडेरवा, हॉट स्पॉट परसा जाफर,थाना ज्मोहरा का निरीक्षण किया


बस्तीअपर जिलाधिकारी बस्ती श्री रमेश चन्द व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज द्वारा  मुंडेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा हॉटस्पॉट एरिया परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती ,जमोहरा थाना मुण्डेरवा का निरीक्षण कर अस्पताल परिसर व हॉटस्पॉट एरिया मे लगे पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारीगणों को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा ड्‌यूटी के बारे में विस्तृत जानकारी एवं सतर्कता पूर्वक ड्‌यूटी करने के लिये हिदायत दी गई