दवा लेने सड़क पर निकले लोगो को डीएम ने समझाया,कहा होम डिलीवरी नंबर पर फोन कर दवा मगाए


बस्ती 10 अप्रैल 2020, सू.वि., कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन किए गये हाॅटस्पाट तुरकहिया का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निरीक्षण किया। गन्दा नाला के पास कुछ लोग जो दवा लेने के लिए निकले थे को उन्होने रोककर बताया कि लाकडाउन के तहत घर से निकलना सुरक्षित नही है। इस दौरान वे घर में ही रहे। विशेष रूप से हाॅटस्पाट तुरकहिया में कोई भी दवा की दुकान नही खुली है और न ही 14 अप्रैल तक खोली जायेंगी। अतः वे दवा के लिए अन्य जगहों पर जाये। कुछ दुकानों का मोबाइल नम्बर भी पब्लिक में दिया गया है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे दवा मंगवा सकता है।
उन्होने गन्दा नाला के पास पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति को जो डियूटी पर नही है इस बैरियर से पक्के बाजार की ओर न जाने दें। तुरकहिया बाजार और उसके आस-पास के घरों मे कोरोना वायरस के जाॅच के लिए पुनः सर्वे टीम को लगाया गया है। सर्वे टीम घर-घर जाकर लोगों का जाॅच पड़ताल करेंगी।
जिलाधिकारी ने रोडवेज चैराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे किसी भी व्यक्ति को ईधर से न जाने दें। यहाॅ से लेकर गन्दा नाला तक सभी दुकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय 14 अप्रैल तक बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी ने पुरानी बस्ती जाकर स्थिति का निरीक्षण किया तथा घर से बाहर निकलने वाले लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित किया।