दबंग चिकित्सिका शिकायत के बाद भी ड्युटी से गायब,नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही


बस्ती । क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काशीपुर में नियुक्त चिकित्सिका डा.नीलम आज 30मार्च दिन सोमवार को भी ड्युटी से नदारद रहीं योगी सरकार के अधिकारी व स्वास्थ्य मंत्री भी अब तक नहीं कर सके कोई कार्यवाही आखिर जनपद के सांसद विधायक इस गंभीर मामले में क्यों नहीं दे रहे दखल पहले से ही हम सीमित चिकित्सक व चिकित्सा व्यवस्था से जूझ रहे हैं ऐसे में डा.नीलम जैसे गैर जिम्मदारों को खुली आजादी देकर हम कैसे करेंगें कैरोना से करेंगें बचाव चिकित्सिका के विरुद्ध समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी दर्जनों बार शिकायत कर चुके हैं रबिवार को उन्होंने एक सप्ताह में कार्यवाही न होने की दशा मे दिया है सत्याग्रह का अल्टीमेटम फिर भी कार्यवाही तो दूर अब तक ड्युटी में संलग्न नहीं हुईं खुद को महामहिम राष्ट्रपति की खास बताने वाली चिकित्सिका ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अलग अलग लोगों के लिए है अलग अलग सेवानियमावली का प्राविधान क्या पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की सरकार में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर बनाने हेतु निर्मित यह भवन महज कागज में ही देगा चिकित्सा सुविधा कब जगेगें हम कब जगेगा हमारा सिस्टम प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.आर.के.सिंह के लिखित शिकायत को भी शासन नहीं ले रहा संज्ञान समाजसेवी ने आज पुनः की उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए आन्दोलन का अल्टीमेटम दिया कार्यवाही से बचने हेतु मुख्यचिकित्साधिकारी ने सोमवार को समाजसेवी से फोन पर बात करने से किया इंकार किन्तु मुख्यविकास अधिकारी बस्ती व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने दिया  समुचित कार्यवाही का आश्वासन श्री पाण्डेय ने कहा कि देखना है उच्चाधिकारी अपने आश्वासन के क्रम में कब करेंगें चिकित्सिका के विरुद्ध कार्यवाही कब मिलेगी जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा