डाक खाने की ये स्कीम 5000 रुपया कमा सकते है जानिए कैसे


नई दिल्ली: कोई भी व्यक्ति जो सैलरी अथवा बिजनेस से कमाई करता है, वो हमेशा चाहता है कि उसकी एक निश्चित आय भी होती रहे. इंडिया पोस्ट की मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) भी ऐसी एक योजना है, जिसके द्वारा हर माह एक निश्चित मासिक आय लोगों को मिलती रहेगी.


ऐसे मिल सकता है दोगुना फायदा
स्कीम के अनुसार, अगर कोई भी व्यक्ति अपने पति या फिर पत्नी के साथ मिलकर संयुक्त खाता इस स्कीम में खोलता है, तो फिर उनको दोगुना फायदा मिलेगा. टैक्स और निवेश सलाहकारों के अनुसार, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए है, जो हर माह बिना किसी जोखिम के अपने निवेश पर एक निश्चित आय पाना चाहते हैं.


इनके लिए है मुफीद
यह स्कीम नौकरी से रिटायर हो चुके व्यक्ति या फिर वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा मुफीद है, जिनके पास आय का कोई जरिया नहीं रहता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है को और कोई भी इसमें निवेश नहीं कर सकता है. सेबी से रजिस्टर्ड कर व निवेश सलाहकार जीतेंद्र सोलंकी ने बताया कि, " एमआईएस उन निवेशकों के लिए सही है, जो एक बार निवेश करके हर माह एक निश्चित आय चाहते हैं. एक व्यक्ति इसमें ₹4.5 लाख अधिकतम निवेश कर सकता है, लेकिन अगर वो संयुक्त खाता खोलता है तो वो ₹9 लाख का निवेश कर सकता है."


पोस्ट ऑफिस एमआईएस कैल्कुलेटर
इस स्कीम में फिलहाल 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इस हिसाब से एक व्यक्ति को ₹4.5 लाख पर केवल सालाना ब्याज से ₹29,700 की आय हो जाएगी। वहीं संयुक्त खाते में ₹ 9 लाख जमा करके ब्याज से ही ₹59,400 की सालाना आय हो जाएगी। इस हिसाब से यह मासिक आय ₹4,950 होगी.


Popular posts
बस्ती की नई डीएम प्रियंका निरंजन,2013 बैच की आईएएस अफसर है प्रियंका निरंजन।
Image
कवि सम्मेलन / राम जन्मोत्सव की खुशियां कवियों की कविताओं में, कर्म–धर्म से जीवन का उत्थान करते चलो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
बस्ती रियासत के पूर्व राजा एवं पूर्व विधायक राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
Image
बस्ती मंडल के नए डीआईजी श्री आर के भारद्वाज,अलीगढ़ के मूल निवासी है श्री भारद्वाज
Image
खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित
Image