चौधरी चरणसिंह विश्विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्विद्यालय स्तर पर दस ऑनलाइन प्रतियोगिताएं,अधिकाधिक लोग भाग ले:-डॉ वीरेंद्र सिंह


चौधरी चरणसिंह विश्विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विश्विद्यालय स्तर पर दस ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित कर रही है । कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न संकट के क्षणों में राष्ट्रीय सेवा योजना के हजारों स्वयंसेवक जागरूकता अभियान संचालित कर रहे है । विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ वीरेंद्र सिंह एवं ऑनलाइन प्रतियोगिता के संयोजक डॉ प्रकाश चौधरी ने विवि के सभी छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा है कि वे भी सकारात्मक ऊर्जा रचनात्मकता के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल हो और इन प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक हिस्सेदारी करे । प्रतियोगिता में मेरठ और सहारनपुर मंडल के सभी नौ जिलों के सीसीएसयू के छात्र छात्राएं भाग ले सकते है । प्रतियोगिता की समस्त सूचनाएं विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है । विवि में अध्ययनरत छात्र छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपनी रचना/प्रविष्टि अपने अपने कॉलेज में 3 मई तक जमा कर सकते है । 


 प्रत्येक कॉलेज से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां/ रचनाएं जिला स्तर पर निर्णयको के समक्ष रखी जाएंगी और अंतिम चरण में प्रत्येक जिले से चुनी हुई रचनाओं/प्रविष्टियों पर विवि पैनल सर्वश्रेष्ठ का चुनाव करेगा । इसके परिणाम 10 मई को विवि और एन एस एस मेरठ विवि की वेबसाइट पर घोषित किये जायेंगे । ऐसे कॉलेज जहाँ एन एस एस इकाई नही है, वहां प्राचार्य अपने महाविद्यालय से प्रति प्रतियोगिता अधिकतम दो प्रविष्टि जिला नोडल अधिकारी को प्रेषित कर प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करा सकते हैं । सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कार, मेडल और प्रमाण-पत्रों से पुरुस्कृत किया जाएगा ।


*ये है प्रतियोगिताएं*
*समूह ए:-*
इस समूह की प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि को साफ़, सुन्दर लेख में लिखकर, उसको स्कैन कर कार्यक्रम अधिकारी को इ-मेल/व्हाट्स एप कर सकते हैं। 


1. आलेख प्रतियोगिता: विषय- कोविड-19 महामारी और बचाव. अधिकतम शब्द सीमा 2500 शब्द.    


2. कविता प्रतियोगिता: विषय- कोविड-19 महामारी और युवा


3. गीत प्रतियोगिता: मूलभाव- महामारी के दौर में हमारी उम्मीदें.


4. मेरी डायरी का पन्ना: विषय- कोविड-19 महामारी और मैं. अधिकतम 750 शब्द.


5. कुशलता पत्र: अपने परिवारजनों की कुशल-क्षेम पूछता पत्र. अधिकतम 750 शब्द.


6. मैं एक कोरोना योद्धा हूँ. (ये प्रतियोगिता सिर्फ एन एस एस स्वयंसेवकों के लिए है) पर आपकी अभिव्यक्ति. अधिकतम 750 शब्द.


*समूह बी:-*


7. पोस्टर प्रतियोगिता- स्वनिर्मित पोस्टर: आप अपना पोस्टर बनाकर उसे स्कैन कर प्रतियोगिता के लिए भेज सकते हैं. कॉपी, पेस्ट न करे।  


8. पोस्टर प्रतियोगिता-डिजिटल पोस्टर- आप डिजिटल पोस्टर बनाने के विभिन्न एप/सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर अपना पोस्टर बना सकते हैं।


9. फोटोग्राफी प्रतियोगिता:  कोविड-19 महामारी के दौर में मानवीयता की मिसाल देती फोटो इस प्रतियोगिता में आमंत्रित है. फोटो आप द्वारा खींचा होना चाहिए । 


10.एक मिनट वीडियो अपील: आप कोविड-19 से बचाव के जागरूकता अभियान के लिए अधिकतम 1:30 मिनट का वीडियो बनाकर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं ।