भारत ने नहीं दी मलेरिया की दवाई तो करेंगे पलटवार:-डोनाल्ड ट्रंप


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर भारत ने मलेरिया की दवाई के निर्यात पर से प्रतिबंध नहीं हटाया तो वो इसके बदले में पलटवार कर सकते हैं.


सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस की डेली प्रेस ब्रिफ़िंग में एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, ''मैंने भारतीय प्रधानमंत्री से बात की है. हम दोनों की बीच अच्छी बातचीत हुई है. अगर वो हमें एंटी मलेरिया दवाई भेजते हैं तो अच्छा रहेगा. अगर वो नहीं देते हैं तो ज़ाहिर है कि अमरीका की तरफ़ से जवाबी कार्रवाई हो सकती है.''


अमरीकी में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैल रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में मलेरिया की दवाई को मददगार माना जा रहा है. भारत से राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फ़ोन कर मलेरिया की दवाई यानी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन भेजने का अनुरोध किया है.


भारत में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है लेकिन यहां खपत भी काफ़ी है. ऐसे में भारत ने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगा रखा है. कोरोना वायरस की लड़ाई में ट्रंप मलेरिया की दवाई को गेमचेंजर बता रहे हैं. भारत ने 
अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है कि ये दवाई अमरीका भेजनी है या नहीं.


पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा था कि भारत इस मामले में जो भी कर सकता है वो करेगा. भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन बड़ा उत्पादक देश है लेकिन घरेलू खपत भी बहुत ज़्यादा है. कोरोना वायरस के मामले भी भारत में लगातार बढ़ रहे हैं.


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image