भारत में अबतक लगभग 25 हजार मरीज,18953 एक्टिव केस 5209 ठीक होकर घर गए,779की हुए मौत


चीन के वुहान शहर से पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस ने भारत में भी काफी कहर बरपा रहा है. देश में वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है जोकि 3 मई तक लागू है. लेकिन फिर भी हर दिन नए मामले सामने आते जा रहे हैं. आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय कोरोना के 18 हजार 953 एक्टिव केस हैं.


आईसीएमआर के ताजा अपडेट बताते हैं कि भारत में अब तक 5209 कोरोना पीड़ित लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके अलावा यह जानकारी भी दी गई है कि देश में अब तक कोरोना की वजह से 779 लोगों की जान जा चुकी है. आईसीएमआर के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक कोरोना के 24 हजार 942 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 111 लोग विदेशी नागरिक हैं.
एमपी में 99 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही अब राज्य में 99 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक राज्य में कुल 1945 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. साथ ही अब तक एमपी में कुल 99 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है.
धारावी में 21 नए कोरोना मरीज
महाराष्ट्र में मुंबई के धारावी में 21 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही धारावी में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 241 हो गई है. वहीं 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
नोएडा में तीन और बुलंदशहर में 10 नए मरीज कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के नोएडा में तीन नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अब तक नोएडा में 112 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. यूपी के बुलंदशहर में भी 10 नए लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही बुलंदशहर में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हो गई है. बुलंदशहर में सभी 10 नए कोरोना संक्रमित लोग जमात के लोगों के संपर्क में आए थे.