बीजेपी नेता मनमोहन श्रीवास्तव ने वृद्धा आश्रम में 25 किलो संतरा,20 दर्जन केला ,5 किलो अंगूर और 120 पैकेट पारले बिस्कुट वितरण किया


बस्ती।  आज  दिनाँक 20 अप्रैल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते  हुए आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता  वह भाजपा नेता  ने वृद्धा आश्रम  बस्ती में वृद्ध माताओं व बुजर्गो को फल और बिस्कुट दिया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा वह नियमानुसार वहां के मैनेजर श्री सर्वेश मिश्रा जी को 25 किलो संतरा,20 दर्जन केला ,5 किलो अंगूर और 120 पैकेट पारले बिस्कुट वितरण के लिये दे दिया गया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता ऐसे में इस विपत्ति के समय हम एक दूसरे के काम आवे यही हमारा धर्म है और ही हमारा कर्तव्य है, वृद्ध माताओं और बुजुर्गों की सेवा कर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और ईश्वर के आशीर्वाद से भविष्य में भी करता रहूंगा। वितरण के समय  विनय प्रकाश जी, सूरज गुप्ता, शैलेश यादव  प्रिंस पांडे उपस्थित रहे।


 रोज की तरह आज पुनःलॉकडाउन के 28 वे दिन  परिवार के सहयोग से बस्ती शहर के विभिन्न मोहल्लों से आये 25 जरूरतमंद परिवार को राशन सामग्री का पैकेट देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता पिता और ईश्वर के आशिर्वाद से सामर्थ्य अनुसार आगे भी देता रहूंगा। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहां पृथ्वी पर मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है संकट की इस घड़ी में हम देश व समाज के साथ खड़े हैं यही हमारा धर्म है और यही हमारा कर्तव्य है।