बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती निवासी जिस 25 वर्षीय युवक की बीते दिनों गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हुई थी, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. लखनऊ स्थित KGMC के मीडिया प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने संवाददाता को दी जानकारी में बताया कि’ गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला. गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी. केजीएमयू से क्रॉस चेक होना था. यहां भी मामला सही पाया गया.’बता दें बस्ती में मरीज के बीमारी के लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते थे. उसे कोरोना मरीजों के लिए बने वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. उसे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. जिससे हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गयी.गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेन्द्र ने भी संवादाताओं से मृतक हसनैन की मृत्यु कोरोनावायरस से होने की पुष्टि की है
मगर बस्ती जिला प्रशासन ने अब तक मौत की पुष्टि कोरोना बीमारी से नहीं की थी. इसके बावजूद शहर में हलचलें तेज हो गयी थी. इस घटना की सूचना से लोग सकते में आ गये थे. जिला प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह से सील कर सैनेटाइज करने का काम मंगलवार को ही शुरु कर दिया था.