बस्ती/मुंबई:-मुंबई पुणे में बस्ती मंडल के फंसे लोगो की मदद कर रहे है भाजपा नेता दयाशंकर पटवा

मुम्बई, पुणे में फंसे पूर्वान्चल के गरीब परिवारों में खाद्यान्न, खातों में धन पहुंचा रहे हैं दयाशंकर पटवा
विधायकों, जन प्रतिनिधियों की सूचना पर भी कर रहे हैं मदद, बस्ती रेड क्रास को दिया एक लाख का सहयोग
बस्ती। कोराना संकट काल में  मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली सहित अनेक महानगरों में पूर्वान्चल के श्रमिक फंसे हुये हैं। अनेक मजदूर परिवारों के पास खाने को अनाज का संकट है। वे वापस अपने घर जाना चाहते हैं किन्तु परिवहन  सुविधा बंद होने के कारण वे जैसे-तैसे अपने दिन गुजार रहे हैं। ऐसे कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य दयाशंकर पटवा की ओर से मुम्बई, पुणे आदि क्षेत्रों में  फंसे श्रमिकों को दाल, चावल, आटा, मसाला आदि का खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में बस्ती के रेड क्रास सोसायटी को एक लाख देने के साथ ही प्रधानमंत्री केयर फण्ड में भी धन भेजा गया है ।
दयाशंकर पटवा ने दूरभाष पर बताया कि पूर्वान्चल के जिन लोगों ने सीधे फोन पर सूचना दिया उन्हें संसाधन पहुंचाने के साथ ही बस्ती के सदर विधायक दयाराम चौधरी, कप्तानगंज विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल, विधायक रवि सोनकर, राज्य महिल आयोग सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह द्वारा सूचना देकर सहयोग करने का आग्रह किया गया ऐसे लोगों को भी लॉक डाउन में खाद्यान्न राहत किट उपलब्ध कराया जा रहा है। यही नहीं दूर दराज के क्षेत्रों के गरीबों के खातोें में जरूरत के अनुसार धन भेजा जा रहा है।
दयाशंकर पटवा ने बताया कि वे लॉक डाउन के समय मुम्बई में है और इस संकट के समय में कोई गरीब परिवार भूखा न रहे इस दिशा में लगातार सहयोग बनाये रखा गया है। विशेषकर बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर आदि जनपदों के लोगों को प्राथमिकता के स्तर पर सहयोग किया जा रहा है। उन्होने बताया कि खाद्यान्न किट देने के साथ ही लोगों से यह भी आग्रह किया जा रहा है कि वे लॉक डाउन का कडाई से पालन करें जिससे कोरोना जैसी महामारी को परास्त किया जा सके।



भाजपा नेता दयाशंकर पटवा ने बताया कप्तानगंज के  विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने उनसे दूरभाष पर वार्ता कर पुणे में फंसे पूर्वान्चल के सुरेन्द्र प्रजापति सहित 40 श्रमिक परिवारों को सहायता देने का आग्रह किया गया था। प्राथमिकता के स्तर पर उन्हें तत्काल प्रभाव से खाद्यान्न किट व अन्य सहयोग उपलब्ध कराते हुये विधायक श्री शुक्ल को फोटो सहित जानकारी दिया गया। पटवा ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि संकट के इस समय में गरीबों को जितना संभव हो सके मदद किया जाय। उन्होने अन्य समृद्ध लोगों का भी आवाहन किया कि वे अपने आस पास नजर रखे कि कोई परिवार भूखा न रहे।