बस्ती:-कोरोना वायरस को परास्त करने व लोगो मे सकारात्मक ऊर्जा के की मुहिम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर रविवार रात नौ बजे दीप जलाने का कार्यक्रम दीपों के पर्व की तरह आयोजित हुआ। जिले में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत परिवारों ने दीपो को जलाते वक्त दीपावली जैसी श्रद्धा दिखायी।और भारत माता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जय के नारों से शहर गुज गया।
जिला मुख्यालय सहित अभी तहसीलों पर दीप जलाया गया उप जिलाधकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने दीप जलाकर लोगो मे सकारात्मक ऊर्जा के संचार की बात कही। कई गांवों में दीपो को जलाने की कमान महिलाओं ने सम्भाल रखी थी। महिलाओं ने ठीक वैसी ही आस्था का प्रदर्शन किया, जैसे दीपावली का पर्व हो। अपने घरों के रेलिंग पर रखा। जैसे ही नौ बजा लोगों ने ईश्वर की आराधना कर दीपो को जलाना शुरू किया । कुछ लोगो ने पटाखे भी छोड़े।तो काफी संख्या में लोगो ने छतों पर खड़े होकर मोबाइल व टार्च जलाकर लोगो को सन्देश दिया ।तो वही शहर के अल्पसंख्यक बाहुल्य मोहहलो में भी प्रधानमंत्री के सन्देश का असर दिखा।