बस्ती जेल के बंदियों ने भी थ्री लेयर मास्क बनाना शुरू किया,


बस्ती। वैश्विक महामारी नोबेल कोरोना कोविड-19 के खतरे से बचाव के मद्देनजर जिला कारागार बस्ती के भी बंदियों ने अपनी सुरक्षा के लिहाज से खुद ही मास्क बनाना शुरू किया है। पहले दिन गुरुवार को जेल में हो 50 मास्क बनाकर तैयार किया गया फिलहाल इन्हें कारागार के स्टॉक मे रखवा दिया गया है। बस्ती जेल में भी बंदियों से मास्क तैयार कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस बाबत पूछे जाने पर जेल सुपरिंटेंडेंट संतराल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश कारागार महानिदेशक तथा जिलाधिकारी बस्ती के निर्देश पर जेल में बंदियों के द्वारा मास्क तैयार कराया जा रहा है। गुरुवार को पहला दिन था फिर भी 50 मास्क बंदियों ने तैयार किए। बनाए गए मास्क को कारागार के स्टॉक में रखवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की वजह से मास्क बनाने में जरूरी मटेरियल मिलने में कठिनाई हो रही है जैसे ही उन्हें रॉ मटेरियल उपलब्ध हो जाएगा मास्क के निर्माण में और तेजी लाई जाएगी  और पांच सौ मास्क प्रतिदिन लक्ष्य रखा जाएगा। सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि बंदियों ने  मास्क बनाना शुरू कर दिया है, ताकि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना, जेल स्टाफ तथा और लोगों का बचाव कर सकें।