बस्ती। कोरोना वायरस के चलते महानगरों से किसी तरह अपने घर लौट रहे मजदूरों, मुसाफिरों को मंगलवार को चित्रांश क्लब अध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव के संयोजन में पूडी, सब्जी, पोलाव, पानी बोतल उपलब्ध कराया गया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि संकट के समय कोई गरीब भूखा न रहे, दूर से आ रहे किसी यात्री को मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसके लिये निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जब तक यात्रियों के आने का क्रम जारी रहेगा निरन्तर उनका सहयोग किया जायेगा। सहयोग करने वालों में रवि राज श्रीवास्तव, अभिषेक, प्रभुजोत सिंह सचदेवा, उपेन्द्र उर्फ विशाल श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।