बस्ती:- उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक और युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। युवक के पॉजिटिव आने की जानकारी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने दी है। यह सूचना मिलने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। बता दें कि सोमवार को इसी जिले के 25 वर्षीय युवक की गोरखपुर बीआरडी कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के तुरकहिया मोहल्ला का रहने वाले 25 वर्षीय युवक का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। 30 मार्च को युवक की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। युवक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना संक्रमण बताया गया था। लेकिन, दुबारा जांच के लिए उसे लखनऊ के केजीएमयू लैब भेजा गया था। वहां युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
25ने से 24 नमूने निगेटिव, मृतक के खास दोस्त का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग ने युवक की मौत के बाद और 25 नमूनों को जांच के लिए भेजा था। इनमें से 24 निगेटिव और एक पॉजिटिव आया है। पॉजिटिव 21 वर्षीय युवक,जो मृतक का खास दोस्त था बस्ती जिले के पुरानी बस्ती गिदही खुर्द का निवासी बताया जाता है और उस व्यक्ति का करीबी दोस्त है जिसकी बुधवार को कोरोना वायरस के कारण ही मौत हो गई थी। नोडल अधिकारी डॉ. फखरे यार हुसैन ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों दोस्त थे और एक की मृत्यु के बाद केजीएमयू ने दूसरे को भी कोरोना पॉजिटिव घोषित किया है।