अन्तोदय एवं पात्रगृहस्थी योजना के लाभार्थियों को15 अप्रैल निःशुल्क अतिरिक्त चावल का वितरण होगा:-डीएम बस्ती


बस्ती 13 अप्रैल । अन्तोदय एवं पात्रगृहस्थी योजना के लाभार्थियों को15 अप्रैल निःशुल्क अतिरिक्त चावल का वितरण किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि 26 अप्रैल तक सभी लाभार्थियों को प्रतियूनिट 05 किलोग्राम निःशुल्क चावल का वितरण किया जायेंगा। 


         उन्होने बताया कि इसके लिए तहसील एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है। उनके देख-रेख में टोकन सिस्टम लागू करते हुए वितरण कराया जायेंगा, ताकि एक समय में पाॅच से अधिक उपभोक्ता दुकान पर उपस्थित न रहे। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग रखते हुए, विक्रेता एंव लाभार्थी द्वारा मास्क, गमछा, तौलिया, रूमाल से मुॅह ढंकना तथा ई-पास मशीन का प्रयोग करने से पहले एंव बाद में कार्ड धारक का हाथ साबुन से धुलवाकर सेनिटाइज करवाना अनिवार्य है।